CSK vs PBKS : चेन्नई की हार की हैट्रिक, पंजाब ने 54 रन से जीता मैच

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 11:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 11वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लिविंग्सटोन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत चेन्नई के सामने 181 रन का लक्ष्य रखा। पंजाब की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई की टीम को 126 रन पर ऑलआउट कर दिया। पंजाब ने इस मैच को 54 रन से अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल यह लगातार तीसरी हार है।

ये भी पढ़े - धोनी की रफ्तार के आगे एक बार फिर बल्लेबाज पस्त, भानुका को किया रनआउट

पंजाब किंग्स (पहली पारी)

  • पहले बल्लेबाजी के लिए पंजाब टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाना पड़ा। मयंक को मुकेश चौधरी ने 4 रन पर चलता किया।
  • पंजाब का दूसरा विकेट भानुका राजपक्षे के रूप में गिरा। रन चुराने के चक्कर में भानुका 9 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।
  • अच्छी बल्लेबाज कर रहे शिखर धवन ब्रावो की गेंद पर जडेजा को कैच थमा बैठे। धवन ने 24 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए।
  • पंजाब का चौथा विकेट लिविंग्टोन के रूप में गिरा। तूफानी अर्धशतक बनाने के बाद ही जडेजा ने लिविंग्स्टोन को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 32 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रन बनाए।
  • इस मैच से डेब्यू कर रहे जितेश शर्मा 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर प्रिटोरियस की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए।
  • क्रिस जोर्डन ने शाहरुख खान को 6 रन पर आउट करके चेन्नई को छठी सफलता दिलाई। 
  • जोर्डन का दूसरा शिकार ओडिएन स्मिथ बने। स्मिथ 3 रन बनाकर ब्रावो को कैच देकर पवेलियन का राह चल पड़े।
  • 19वां ओवर फेंकने आए प्रिटोरियस ने राहुल चाहर को आउट करके पंजाब को 8वां झटका दिया। राहुल 12 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़े - लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया सीजन का सबसे लंबा (108 मीटर) छक्का, VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स (दूसरी पारी)

  • लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को रुतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा। गायकवाड़ 1 रन बनाकर आउट हुए।
  • दूसरे ही ओवर में डेब्यू कर रहे वैभव अरोड़ा ने रॉबिन उथप्पा को 13 रन पर आउट करके चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका दिया।
  • चेन्नई की टीम का तीसरा विकेट मोईन अली के रूप में गिरा। वैभव अरोड़ा ने मोईन अली को शून्य पर चलता किया।
  • अर्शदीप सिंह ने चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा को शून्य पर आउट करके पंजबा टीम को चौथी सफलता दिलाई।
  • चेन्नई को रायडु से उम्मीद थी लेकिन वह 13 रन बनाकर स्मिथ की गेंद पर जीतेश को कैच थमा बैठे।
  • बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बाद लिविंग्स्टोन ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल करके दिखाया। अर्धशतक बनाकर खेल रहे शिवम दुबे को आउट कर लिविंग्स्टोन ने टीम को बड़ी सफलता दिलाई। दुबे 30 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए।
  • अगली ही गेंद पर लिविंग्स्टोन ने शानदार कैच पकड़ते हुए ड्वेन ब्रावो को अपना शिकार बनाया और उन्हें शून्य पर पवेलियन पहुंचाया।
  • बल्लेबाजी के लिए प्रिटोरियस ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे बता दिए। पर राहुल चाहर ने उन्हें आउट कर पंजाब को 8वीं सफलता दिलाई। प्रिटोरियस 8 रन बनाकर आउट हुए।
  • राहुल चाहर की गेंद पर धोनी विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। धोनी 28 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए।
  • क्रिस जोर्डन को आउट करके राहुल चाहर ने पंजाब की पूरी टीम को ऑलआउट कर दिया। जोर्डन 5 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़े - CSK vs PBKS : धोनी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले मात्र दूसरे भारतीय

प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी।

पंजाब किंग्स :मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा। 

Content Writer

Raj chaurasiya