CSK vs RCB : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 पर डालें नजर

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 01:20 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2021 का 19वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर बाद 3.30 बजे खेला जाएगा। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ खास बातें - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 26
चेन्नई - 16
आरसीबी - 9 
नो रिजल्ट - 1 

आखिरी दो आईपीएल मैच 

दुबई में खेले गए दोनों टीमों के बीच आखिरी आईपीएल मैच में चेन्नई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं आईपीएल 2020 के दौरान खेले गए एक अन्य मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई को 37 रन से हराया था। 

पिच रिपोर्ट 

वानखेड़े में खेले गए 8 मैचों में दूसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 5 बार जीत हासिल की है। लेकिन मैच की टाइमिंग में बदलाव के कारण इस बार परिणा में बदलाव देखने को मिल सकता है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लिंगी नगिदी 

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, डैनियल सैम्स / केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News