CSK vs RR : हेड टू हेड, पिछले 5 मैच, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 पर डालें नजर

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 11:55 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक 2-2 मैच खेले हैं और एक में जीत और एक में हार का सामना किया है ऐसे में ये मुकाबला रोमांचक रहने वाला है। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 23 
चेन्नई - 14 जीते 
राजस्थान - 9 जीते 

पिछले पांच मैच 

पिछले पांच मैचों की बात करें तो राजस्थान का पलड़ा भारी है। जहां चेन्नई ने 2 मैच जीते हैं वहीं राजस्थान ने 3 मैच जीते हैं जिसमें से 2 पिछले सीजन में जीते थे। आईपीएल 2020 में राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी। 

अंतिम मैच की बात करें तो चेन्नई ने 5 विकेट गंवाकर 125 रन बनाए ते जिसके जवाब में राजस्थान ने 15 गेंदें रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया था। इसके अलावा शारजाह में खेले गए दूसरे मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 17 रन से हराया था। 

पिच रिपोर्ट 

ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो रही है। पावरप्ले में 16 विकेट्स निकले हैं जिसमें से 15 विकेट्स तेज गेंदबाजों के नाम रहे हैं। दूसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने वाले के लिए ये पिच मैच जीतने वाली भूमिका निभा रही है ऐसे में टाॅस अहम होगा। 

ये भी जानें 

- सुरेश रैना ने राॅयल्स के खिलाफ 21 पारियों में 609 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। 

- रवींद्र जडेजा ने राॅयल्स के खिलाफ कई मैचों में 16 विकेट लिए हैं। 

- संजू सैमसन को आईपीएल 2018 के बाद से 2 हिस्सों का टूर्नामेंट मिला है: पहले तीन मैचों में औसत - 67.56; टूर्नामेंट के बाकी मैचों में औसत - 16.41 

- यह खेल सीएसके कप्तान के रूप में आईपीएल में एमएस धोनी का 200 वां गेम होगा। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ / रॉबिन उथप्पा, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम कुरेन, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर 

राजस्थान राॅयल्स : मनन वोहरा / यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News