लैंगर के आस्ट्रेलियाई टीम को कायर कहने वाले बयान पर भड़के कमिंस, दिया करारा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 02:15 PM (IST)

पर्थ : टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने मंगलवार को पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को करारा जवाब देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई कायर नहीं है और उनके इस तरह के बयान से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ध्यान नहीं भटकेगा। 

लैंगर ने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कायर बताया और कहा था कि कुछ खिलाड़ियों ने उनकी पीठ के पीछे जो किया और ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक की, उससे उन्हें नफरत है। कमिंस ने पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में कोई कायर नहीं है। कभी नहीं थी।' उन्होंने कहा, ‘मैं निजी संवाद को कभी सार्वजनिक नहीं करता। कई बार मैदान से बाहर के मसलों पर फोकस होना निराशाजनक होता है लेकिन इससे हमारी टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।' 

गौर हो कि लैंगर ने इस साल फरवरी में मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके अनुबंध में दीर्घकालिन विस्तार से इनकार कर दिया था। लैंगर ने बाद में अपना बयान वापिस लेते हुए कहा था कि खिलाड़ी उनके छोटे भाई जैसे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News