कर्टली एंब्रोस ने कहा- मौजूदा खिलाड़ियों को नहीं पता वेस्टइंडीज के लिए खेलने के क्या मायने

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 03:54 PM (IST)

किंगस्टन : महान तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस का मानना है कि मौजूदा दौर के कैरेबियाई क्रिकेटरों को पता ही नहीं है कि वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट के क्या मायने हैं और उन्हें नहीं लगता कि दो बार की विश्व चैम्पियन टीम फिर वह वैभवशाली दौर देख पाएगी। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में पहले दो विश्व कप जीते थे। इसके 33 साल बाद उसने फिर आईसीसी ट्रॉफी जीती जब डेरेन सैमी की अगुवाई में टीम ने 2012 टी20 विश्व कप जीता था।

एंब्रोस ने कहा कि आज के दौर के अधिकांश युवाओं को पता ही नहीं है कि वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट के क्या मायने हैं । क्रिकेट एकमात्र खेल है जो कैरेबियाई लोगों को एकजुट करता है। आज के खिलाड़ियों के प्रति कोई अपमान की भावना नहीं है क्योंकि हमारे पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो महान बन सकते हैं लेकिन हमें समझना होगा कि हम शायद वह पुराना दौर फिर नहीं जी सकेंगे।

एंब्रोस ने कहा कि दूसरा विव रिचर्डस या डेसमंड हैंस या गोर्डन ग्रीनिज ढूंढना कठिन होगा। ऐसे ही दूसरा ब्रायन लारा, रिची रिचर्डसन, मैल्कम मार्शल, कर्टली एम्बरोज, कर्टनी वाल्श, माइकल होल्डिंग या एंडी राबर्टस भी नहीं मिल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News