डेविड वार्नर ने बैन के बाद ठोका पहला वनडे शतक, सहवाग का रिकॉर्ड किया बराबर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद लगे बैन से लौटते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया। वार्नर ने 107 रनों की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाकर भारतीय धुरंधर वीरेंद्र सहवाग का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल सहवाग के नाम वनडे करियर में 14 शतक लगाने का रिकॉर्ड था। अब वार्नर 15 शतकों के साथ उनसे आगे निकल गए हैं। वार्नर इसके साथ  ऑस्टे्रलिया की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। देखें रिकॉर्ड-
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे मैचों में शतक
30 रिकी पोंटिंग 
18 मार्क वॉ 
16 एडम गिलक्रिस्ट
15 डेविड वार्नर
13 आरोन फिंच

वार्नर ने इसके साथ ही कम पारियों में 15 शतक लगाने के रिकॉर्ड में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी बराबरी कर ली। धवन और वार्नर ने 108 पारियों में 15 शतक लगाने का कारनामा किया था। इस लिस्ट में अभी भी नंबर एक पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला नंबर एक पर चल रहे हैं। अमला ने 86 पारियों में 15 शतक पूरे कर लिए थे। देखें रिकॉर्ड-
86 हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)
106 विराट कोहली (भारत)
108 शिखर धवन (भारत)
108 डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
126 जो रूट (इंगलैंड)
143 सईद अनवर (पाकिस्तान)

वार्नर ने क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ आरोन फिंच के साथ पांचवीं सर्वश्रेष्ठ पार्टनरशिप भी पूरी की। देखें रिकॉर्ड-
विश्व कप में पाक के लिए 100 + शुरुआती साझेदारी:
132 जी ग्रीनिज - डी हेन्स, ओवल, 1979
115 ग्रांट फाउलर - सी तवारे, मैनचेस्टर, 1983
175 *डी हेन्स - ब्रायन लारा, एमसीजी, 1992
147 आर स्मिथ - माइक एथर्टन, कराची, 1996
146 डी वार्नर - आरोन फिंच, टैटन, 2019

डेविड वॉर्नर पाक के खिलाफ (पिछले तीन वनडे)

130 (119) : सिडनी 22 जनवरी 2017
179 (128) : एडिलेड 26 जनवरी 2017
107 (111) : टॉटन 12 जून 2019

Jasmeet