CWC 2019 : चुनावों में बिजी गौतम गंभीर को दिखी टीम इंडिया में एक बड़ी खामी

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 04:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय विश्व कप टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी है । दो बार की विजेता भारतीय टीम 5 जून को साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका से पहला मैच खेलेगी। गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम में एक और तेज गेंदबाज की जरूरत है । जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को और सहयोग चाहिए। आप कह सकते हैं कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या और विजय शंकर कमी पूरी कर सकते हैं लेकिन मैं आश्वस्त नहीं हूं। आखिर में टीम संयोजन सही रखना अहम है।' 

PunjabKesari

विश्व कप विजेता बल्लेबाज ने सीएट क्रिकेट रेटिंग अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2019 में अपने संबोधन के दौरान कहा। गंभीर पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं । विश्व कप के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा टूर्नामेंट होगा क्योंकि सभी टीमें एक दूसरे से खेलेंगे। इस प्रारूप से हमें सही विश्व चैम्पियन मिलेगा और मुझे लगता है कि आईसीसी को आगे भी यही प्रारूप रखना चाहिए।' टूर्नामेंट में प्रमुख टीमों के बारे में पूछने पर उन्होंने भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नाम लिया । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News