जडेजा और कोहली मैच को हमारी पकड़ से दूर ले गए, हार के बाद बोला न्यूजीलैंड का ऑलराउंडर

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 01:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने धर्मशाला में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर ने कहा कि उनकी टीम की नजरें 300 रन के स्कोर पर थी लेकिन अंतत: वे इस स्कोर से पीछे गए। उन्होंने इसका कारण जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और सिराज को बताया। वहीं सेंटनर ने कहा कि रविंद्र जडेजा और विराट कोहली मैच को हमारी पकड़ से दूर ले गए।

सेंटनर ने कहा, ‘हमें अच्छा मंच तैयार किया था लेकिन आपको पता है कि (जसप्रीत) बुमराह, (मोहम्मद) शमी और सिराज का सामना करना कितना मुश्किल है। हमारी नजरें 300 रन के स्कोर पर थी जिसमें अंत में कुछ रन कम रह गए।' भारत के शीर्ष क्रम की सफलता पर उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि उनका शीर्ष क्रम कितना अच्छा है और उन्हें रोकना बेहद मुश्किल है। हमने अपनी योजनाओं पर ध्यान लगाया और इन्हें सर्वश्रेष्ठ तरीके से लागू करने का प्रयास किया। हमने दबाव भी बनाया लेकिन जडेजा और कोहली मैच को हमारी पकड़ से दूर ले गए।' 

सेंटनर ने कहा, ‘यह काफी कड़ा मुकाबला था। हम सभी को पता है कि भारत को उसके घर में हराना कितना मुश्किल है। हमें उन्हें कड़ी टक्कर दी। इस मैच से कुछ सकारात्मक पक्ष मिले हैं। डेरिल और रचिन ने शानदार प्रदर्शन किया। हम अंतिम 10 ओवर में उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। एकदिवसीय मैच में बीच के ओवरों में विकेट चटकाना महत्वपूर्ण होता है जो हमने किया इसलिए काफी सकारात्मक पक्ष हैं।' 

ऑलराउंडर बनाम विशेषज्ञ खिलाड़ी की बहस पर उन्होंने भारतीय टीम के संदर्भ में कहा, ‘आज आठवें नंबर पर शमी खेले जिससे शार्दुल (ठाकुर) के खेलने की तुलना में उनका निचला क्रम लंबा हो गया। शमी हालांकि काफी अच्छा सीम गेंदबाज है और आज तेज गेंदबाजों ने भारत के लिए अच्छा काम किया।' 

एकदिवसीय मुकाबलों की घटती लोकप्रियता के बीच सेंटनर ने कहा कि किसी भी प्रारूप का खत्म होना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘आप नहीं चाहते कि कोई प्रारूप खत्म हो जाए। यह मेरा पसंदीदा प्रारूप है। इस विश्व कप में कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। इस प्रारूप में आपको वापसी करने का मौका मिला है जबकि टी20 में एक खिलाड़ी ही मैच का रुख बदल सकता है। मुझे लगता है कि गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संघर्ष होता है और इस विश्व कप में हमें अब तक कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले हैं।' 

Content Writer

Sanjeev