CWC 23 : ''सिर्फ आप ही ऐसा कर सकते थे'', कोहली ने मैक्सवेल को कहा सनकी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 11:21 AM (IST)

बेंगलुरु : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर और अपने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के साथी ग्लेन मैक्सवेल की अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरे शतकीय पारी की सराहना करते हुए उन्हें सनकी कहा है। मैक्सवेल की 128 गेंदों पर 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से खेली गई 201 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ 292 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को मैक्सवेल ने अकेले दम पर यादगार जीत दिलाई। 

PunjabKesari

ऐंठन और निगल्स से जूझते हुए क्रिकेट के 'मैड मैक्स' ने एक ऐसी पारी खेली जो निस्संदेह आने वाले वर्षों तक लोगों की यादों में बनी रहेगी। अपनी शानदार पारी के दौरान वह पुरुष वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले गैर-सलामी बल्लेबाज भी बन गए। पिछले महीने की शुरुआत में अभियान की औसत शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मौजूदा विश्व कप में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की। 

प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में 'सराहनीय' प्रदर्शन के लिए कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैक्सवेल के लिए एक विशेष पोस्ट किया। कोहली ने 'बिग शो' मैक्सवेल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सिर्फ आप ही ऐसा कर सकते थे। सनकी।' 

कई क्रिकेटरों ने मैक्सवेल की एकदिवसीय पारी की इस प्रारूप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ में से एक के रूप में प्रशंसा की। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस पारी को "सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी" कहा। सचिन ने ट्विटर पर लिखा, इब्राहिम जादरान की शानदार पारी ने अफगानिस्तान को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने दूसरे हाफ में अच्छी शुरुआत की और 70 ओवर तक अच्छी क्रिकेट खेली, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के आखिरी 25 ओवर उनकी किस्मत बदलने के लिए काफी थे। मैक्स दबाव से लेकर मैक्स प्रदर्शन तक! यह मेरे जीवन में देखी गई सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News