CWC 23, PAK vs NED : पाकिस्तान का पलड़ा भारी, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 11:40 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। अभ्यास मैचों के दौरान पाकिस्तान की गेंदबाजी पहले जैसी आशाजनक नहीं दिखी। वहीं नीदरलैंड ने विश्व कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन के साथ इस प्रमुख टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को हराकर इस टूर्नामेंट में आ रहे हैं। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 6
पाकिस्तान - जीत
नीदरलैंड - 0 

पिच रिपोर्ट 

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होगी जबकि सीम गेंदबाजों को पर्याप्त मदद मिलेगी। यह स्थल अधिकांश अन्य स्थलों की तरह, लाल मिट्टी, काली मिट्टी और दोनों के संयोजन के उपयोग से बनी है। 

मौसम 

वेदर डॉट कॉम के अनुसार बारिश की कोई संभावना नहीं है। हैदराबाद में 6 अक्टूबर को गर्म वातावरण की उम्मीद है। तापमान 33 डिग्री तक और उमस 66% तक बढ़ने की संभावना है। 

ये भी जानें 

बास डी लीड के पिता टिम डी लीड ने नीदरलैंड द्वारा खेले गए पहले तीन विश्व कप (1996, 2003 और 2007) में खेला था। वे विश्व कप में भाग लेने वाली सातवीं पिता-पुत्र जोड़ी बन जाएंगी। 
पाकिस्तान ने भारत में केवल दो एकदिवसीय विश्व कप मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है - 1996 में बेंगलुरु में क्वार्टर फाइनल में और 2011 में मोहाली में सेमीफाइनल में। 
पाकिस्तान टूर्नामेंट में दूसरी सबसे कम अनुभवी टीम है, केवल बाबर आजम ने 100+ वनडे मैच खेले हैं। 

संभावित प्लेइंग 11 

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ 

नीदरलैंड : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, वेस्ले बर्रेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु/कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), लोगान वैन बीक, साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीरकेरेन, आर्यन दत्त 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News