CWC 23 : शोएब मलिक का बाबर आजम से आग्रह, इस गेंदबाज को करें बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 04:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अब तक ऑलराउंडर के अप्रभावी प्रदर्शन को देखते हुए बाबर आजम से शादाब खान को टीम के आगामी मैच से बाहर करने का आग्रह किया। 1992 की चैंपियन टीम अपने चौथे मैच में 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। अहमदाबाद में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ टीम के संघर्ष के बाद कई लोगों ने लाइनअप में शादाब की जगह पर सवाल उठाए हैं। 

मलिक ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि शादाब एक बहुत अच्छा गेंदबाज है, लेकिन वह संघर्ष कर रहा है। अगर आप देखें तो एडम जम्पा भी अपनी लेग-स्पिन को सही जगह पर नहीं डाल पाए, हालांकि उन्होंने सोमवार को लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट हासिल किए लेकिन उनके स्लाइडर और गुगली सही जगह पर लैंड कर रहे थे। जहां तक शादाब का सवाल है तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम उससे चार या छह नहीं बल्कि दस ओवर की उम्मीद करती है। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें बदला जाना चाहिए।' 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज का मानना है कि शादाब खान और मोहम्मद नवाज को एक साथ लाइनअप में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। रियाज ने कहा, 'शादाब और नवाज को पाकिस्तान के लिए एक साथ नहीं खेलना चाहिए। मैं उन दोनों में से किसी एक के स्थान पर उसामा मीर को लेना पसंद करूंगा। पाकिस्तान हरफनमौला खिलाड़ियों को लेकर जुनूनी रहा है, लेकिन अगर तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो हम यह नहीं समझ पाते कि हमारा स्ट्राइक गेंदबाज कौन होगा। आपके पास ऐसे गेंदबाज होने चाहिए जो आपको विकेट दिलाएं।' 

Content Writer

Sanjeev