पावर पंच : पांच मुक्केबाज पहुंचे सेमीफाइनल में, 5 पदक हुए पक्के

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 05:59 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट : कॉमनवैल्थ गेम्स में भारत के हाथ बड़ी सफलता लगी है। भारत के पांच मुक्केबाज अमित पंघल (46-49 किग्रा), नमन तंवर (91), हुसामुद्दीन मोहम्मद (56), मनोज कुमार(69) और सतीश कुमार (91+) अपने-अपने वर्ग में जीत के लिए सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। मुक्केबाजों की इस सफलता से भारत के लिए पांच पदक पक्के हो गए हैं। 

पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता एमसी मैरीकॉम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और इस तरह अब तक भारत के मुक्केबाजी में छह पदक पक्के हो चुके हैं। अमित ने यहां गोल्ड कोस्ट के ओक्सेनफोर्ड स्टूडियो में पुरूषों के 46-49 किग्रा क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्कॉटलैंड के अकील अहमद को 4-1 के अंतर से हराया। वह अब अंतिम चार मुकाबले में यूगांडा के जूमा मीरो से 13 अप्रैल को भिड़ेंगे। भारतीय मुक्केबाज के लिए हालांकि विपक्षी खिलाड़ी ने काफी कड़ी चुनौती पेश की लेकिन जजों ने 4-1 से अमित के पक्ष में फैसला दिया। अमित ने यह मुकाबला 29-28, 30-27, 30-27, 28-29, 30-27 से जीता।

नमन ने पुरूषों के 91 किग्रा भार वर्ग में समोआ के फ्रैंक मसोए को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। नमन ने यह मैच जजों की सर्वसम्मति से 30-25, 30-26, 30-24, 30-24, 30-24 से जीता। नमन का सेमीफाइनल में अगला मैच आस्ट्रेलिया के जेसन वाटली से होगा।

Punjab Kesari