IPL में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की उपलब्धता पर क्रिकेट वेस्टइंडीज का बयान आया सामने

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 06:19 PM (IST)

सेंट जॉन्स : क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने सोमवार को घोषणा की कि वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए उपलब्ध होंगे। 

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा, 'सीडब्ल्यूआई ने प्रत्येक वर्ष अपने आईसीसी फ्यूचर टूर प्रोग्राम में टूर्नामेंट के लिए एक विंडो रखी और खिलाड़यिों को उनके रिटेनर कॉन्ट्रेक्ट की गारंटी भी दी है। इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हर साल आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहते हैं।' 

गौरतलब है कि फ्रेंचाइजियों द्वारा कीरोन पोलार्ड, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल सहित 14 वेस्टइंडीज को नीलामी से पहले उनको रिटेन किया था। वहीं, नीलामी में ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, शिमरोन हेत्माएर, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, रोवमैन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसफ, शेरफेन रदरफोर्ड, फैबियन एलन, ओबेद मैककॉय, एविन लुईस और काइल मेयर्स को शामिल किया गया था। आईपीएल में वेस्टइंडीज के सबसे अधिक 17 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। 

Content Writer

Sanjeev