साइकिलिस्ट रॉबर्ट फोरस्टरमन की है 29 इंच की एक जांघ, बॉडी फिल्डरों को छोड़ते हैं पीछे

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 08:17 PM (IST)

नई दिल्ली : जर्मनी के साइकिलिस्ट रॉबर्ट फोरस्टरमन अपनी 29 इंच की जांघों को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। 2012 लंदन ओलिम्पिक में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर चर्चा में आए रॉबर्ट की जांघें इतनी मजबूत है कि वह इससे लपेटकर अपने साइकिल की चेन तक को तोड़ देते हैं। उनकी टांगें इतनी सजबूत हैं कि उनपर कई शोध भी हो चुके हैं। एक शोध के अनुसार अगर वह एक मिनट में 700 वॉट की पावर भी पैदा करते हैं तो इतनी ऊर्जा काफी होती है कि एक ब्रैड को टोस्टर के जैसे बेक करने में।


बताया जाता है कि फिट रहने वाले के लिए वह वही कुपिंग थैरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल अमरीकी तैराक माइकल फेल्प्स ने 2016 ओलिम्पिक में किया था।

रॉबर्ट ने मजबूत जांघें केवल साइकिङ्क्षलग प्रैक्टिस से नहीं बल्कि जिम में स्कॉट लगाने से हुई हैं।

2016 में तो उन्होंने पावरलिफ्टरों एंद्रेज  मोस्टोवेंको, थॉमस फेबर, टिम श्मिट के साथ स्कॉट कंपीटिशन भी लड़ा था। वह इस कंपीटिशन में पांच मिनट के समय में रिकॉर्ड 68 स्कॉट लगाने में कामयाब रहे थे। 
देखें रॉबर्ट फोरस्टरमन की फोटोज-

 

Jasmeet