विंबलडन : क्रेसिकोवा ने युगल खिताब नोवोत्ना को सर्मिपत किया

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 05:08 PM (IST)

लंदन : विंबलडन के महिला युगल खिताब के दोरान रिकार्ड तोडऩा और बनाना बारबरा क्रेसिकोवा के लिए सबसे विशेष नहीं था। क्रेसिकोवा और चेक गणराज्य की उनकी हमवतन कैटरीना सिनियाकोवा ने शनिवार को क्वेता पेच्के और निकोल मेलिचर को 6-4, 4-6, 6-0 से हराकर लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। वर्ष 2003 के बाद क्रेसिकोवा और सिनियाकोवा पहली जोड़ी बनी जिन्होंने फ्रेंच ओपन और विंबलडन के लगातार खिताब जीते। साथ ही यह पहली जोड़ी है जिसने आल इंग्लैंड क्लब में लड़कियों और महिला दोनों वर्ग के युगल खिताब जीते। इस जोड़ी ने 2013 में जूनियर खिताब जीते थे। 

क्रेसिकोवा के लिए हालांकि यह जीत अधिक यादगार है क्योंकि उन्हें अपनी मेंटर और हमवतन याना नोवोत्ना के विंबलडन एकल खिताब जीतने के ठीक 20 साल बाद यह खिताब मिला है। पिछले साल नवंबर में कैंसर के कारण नोवोत्ना का निधन हो गया था। 

क्रेसिकोवा ने मैच के बाद आसमान की ओर ‘किस उछाला’ जैसा कि उन्होंने जून में फ्रेंच ओपन के दौरान भी किया था। क्रेसिकोवा ने कहा- मुझे बेहद, बेहद गर्व है। मुझे लगता है कि उन्हें भी बहुत गर्व होगा।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News