Pro Kabaddi: रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवास को 30-29 से हराया

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 09:23 AM (IST)

हैदराबाद: दबंग दिल्ली ने गुरुवार को यहां पेशेवर कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवास को 30-29 से हराया। दबंग दिल्ली ने इस जीत के साथ तमिल थलाइवास के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखा है।

दिल्ली की टीम की ओर से नवीन कुमार ने आठ जबकि मेराज शेख ने छह अंक जुटाए। तमिल थलाइवास के लिए राहुल चौधरी ने सात जबकि अजय ठाकुर और मनजीत छिल्लर ने पांच-पांच अंक जुटाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News