‘डैडमैन’ को मिली फाइनल रिटायरमैंट, बोले- अब अंडरटेकर को शांति से रहने दें

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्ली : द अंडरटेकर ने आखिरकार सवाइवर सीरीज के साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने 30 साल के लंबे करियर पर बेक लगा दी। सर्वाइवर सीरीज 1990 में अपनी शुरुआत के बाद द अंडरटेकर एक ‘फाइनल फेयरवेल’ के लिए रिंग से बाहर चले गए। इस दौरान उनके कई समकालीन दिग्गज पहलवान उनका हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे। अंडरटेकर ने कहा- 30 लंबे वर्षों के लिए मैंने इस रिंग में धीमी गति से कदम रखा और कई लोगों को फिर से शांति से आराम करवाया। और अब मेरा समय आ गया है। मेरा समय अंडरटेकर को शांति से रहने देने के लिए आया है।

अंडरटेकर ने जून में अपनी रिटायरमैंट की घोषणा कर दी थी। सर्वाइवर सीरीज में ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेन्स के बीच मैच के बाद अंडरटेकर के करियर का जश्न मनाने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई के कई दिग्गजों की एक परेड रिंग में उतरी।

शेन मैकमोहन, द बिग शो, जेबीएल, जेफ हार्डी, मिक फोली, द गॉडफादर, द गॉडविंस, सवियो वेगा, रिक्शी, केविन नैश, बुकर टी, शॉन माइकल्स, रिक रिकैयर, ट्रिपल एच और केन सभी ने रिंग के बाहर अंडरटेकर का उत्सह बढ़ाया। 

अंडरटेकर ने शेयर किया यह ट्विट

डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया याद
 

Jasmeet