डेल स्टेन ने तोड़ा कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड, बने चौथे सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 09:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच का आज (14 फरवरी) दूसरा दिन था। डरबन में हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेल स्टेन ने 437 विकेट लेने का रिकाॅर्ड बना दिया है। इसी के साथ ही स्टेन ने सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। 

कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 434 विकेट लिए हैं। लेकिन स्टेन ने 92 टेस्ट मैच खेलते हुए ही कपिल देव के इस रिकाॅर्ड को तोड़ (437 विकेट लेकर) दिया है। उन्होंने डरबन टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी में कुल 4 विकेट झटके। इतना ही नहीं स्टेन इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मौजूदा तेज गेंदबाज

जेम्स एंडरसन : 575 विकेट 

ग्लेन मैकग्राथ : 563 विकेट 

कोर्टनी ए वाल्श : 519 विकेट 

डेल स्टेन : 437 विकेट 

स्टुअर्ट ब्रॉड : 437 विकेट 

ब्रॉड से इसलिए आगे हैं स्टेन 

इसमें कोई शक नहीं है कि स्टुअर्ट ब्रॉड और डेल स्टेन ने 437 विकेट लिए हैं। लेकिन जो काम स्टेन ने 92 मैचोंमें कर दिखाया है, वह कारनामा करने में ब्राॅड को 126 मैचों में ही कर दिखाया है। 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाॅप 3 खिलाड़ी

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन : 800 विकेट 

आस्ट्रेलिया के शेन वार्न : 708 विकेट 

भारत के अनिल कुंबले : 619 विकेट 

neel