डेल स्टेन ने की मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ, बताया मौजूदा समय का बेस्ट गेंदबाज

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 11:31 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियवन का रास्ता दिखाने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का मानना है कि  टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्तमान समय के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है। 

मोहम्मद शमी दुनिया में सबसे बेहतरीन गेंदबाज


दरअसल, डेल स्टेन सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे। एक यूजर ने पूछा कि उनके अनुसार अभी इस समय कौन सा गेंदबाज दुनिया में सबसे बेहतरीन है। इसके जवाब में डेल स्टेन ने मोहम्मद शमी का नाम लिया। स्टेन ने कहा, 'मौजूदा फॉर्म के साथ शमी।' मोहम्मद शमी नवंबर 2017 के बाद से अब तक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। 

मोहम्मद शमी विकेट


आपको बता दें कि इंदौर टेस्ट में खास तौर से मोहम्मद शमी ने खूब प्रभावित किया।मोहम्मद शमी ने ना सिर्फ पहली पारी बल्कि दूसरी पारी में भी विकेट लिए और इस टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। उन्होंने इस टेस्ट मैच में 20 में से कुल 7 विकेट लिए। 

neel