मैच फिक्सिंग का आरोपी गिरफ्तार, ऑस्ट्रेलिया लेकर गया था टीम; गायब हो गए थे कई खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 01:51 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने मैच फिक्सिंग के कथित आरोपी रवींद्र डांडीवाल को मोहाली से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। डांडीवाल पर हाल में मोहाली में फर्जी श्रीलंकाई टी-20 मैच आयोजित कराने का आरोप है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि डांडीवाल राजस्थान से है और उसने पहले भी फर्जी टूर्नामेंट आयोजित कराये थे। पुलिस ने उसके पास से कुछ लैपटॉप, मोबाइल फोन और दस्तावेज जब्त किए हैं।

खरार के पुलिस उपाधीक्षक पाल सिंह ने मीडिया को दिये बयान में कहा, ‘‘रविन्द्र डांडीवाल पूरे रैकेट का किंगपिन है और उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें टी-20 मैच को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इस कड़ी में पहले से ही दो गिरफ्तारियां की गई हैं। पूरे रैकेट में उसकी भूमिका की और जांच की जा रही है।

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई भी इस मुद्दे की जांच के लिए मंगलवार को चंडीगढ़ रवाना होगी। डांडीवाल को टी-20 मैच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है जिसे श्रीलंका में खेला गया टी-20 मैच दिखाया गया था जबकि यह मैच सवारा गांव में खेला गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News