बिग बैश में गोल्डन ऑर्म जीत चुका खतरनाक गेंदबाज दिल्ली टीम में शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 07:53 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स ने जेसन रॉय की जगह ऑस्ट्रेलिया के ऑलराऊंडर डेनियल सैम्स को मौका दिया है। सैम्स ने दुबई के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब टीम के खिलाफ मैच में डैब्यू किया। सैम्स बिग बैश लीग के पिछले दो सीजन से खूब विकेट निकाल रहे हैं। बीबीएल के पिछले सीजन में उन्होंने महज 17 मैचों में 30 विकेट निकालकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामैंट (गोल्डन ऑर्म) का अवॉर्ड भी मिला था।

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुडऩे के बाद डैनियल ने कहा- 


आईपीएल किसी भी क्रिकेटर के लिए एक बहुत बड़ा मंच है, और घर वापस आकर, हम सभी हर साल टूर्नामेंट को बेहद करीब से देखते हैं। मैं इस साल इसका हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं और मुझे यह मौका देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं। मैं यूएई में बाकी खिलाडिय़ों के साथ जुडऩे का इंतजार नहीं कर सकता।

डैनियल सैम्स का क्रिकेट करियर


फस्र्ट क्लास : 5 मैच, 255 रन, 13 विकेट
लिस्ट ए : 11 मैच, 239 रन, 16 विकेट
ट्वंटी-20 : 37 मैच, 231 रन, 52 विकेट

बता दें कि बीबीएल के अगर पिछले तीन सीजन की बात की जाए तो डैनियल से ज्यादा विकेट केवल राशिद खान (56) ने निकाले हैं। डैनियल ने इस दौरान पावरप्ले में 13, मिडिल ओवरों में 13 तो डैथ ओवर्स में 26 विकेट निकाले हैं।

Jasmeet