हाले क्वार्टर फाइनल में Daniil Medvedev ने बतिस्ता को हराया

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 12:45 PM (IST)

हाले : शीर्ष रैंकिंग वाले दानिल मेदवेदेव ने हाले ओपन टेनिस सेमीफाइनल में रॉबर्टो बतिस्ता को 6.2, 6.4 से हरा दिया। मेदवेदेव ने नौ ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए यह मुकाबला जीता। अब उनका सामना जर्मनी के आस्कर ओटे से होगा। मेदवेदेव को हालांकि विम्बलडन में खेलने की अनुमति नहीं होगी क्योंकि यूक्रेन पर हमले के कारण रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा है। ओटे ने कारेन खाचानोव को 4.6, 7.6, 6.4 से मात दी। निक किर्गियोस भी पाब्लो कारेनो बस्टा को 6.4, 6.2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उनका सामना हुबर्ट हुरकाज से होगा जिन्होंने फेलिक्स आगर एलियास्सिमे को 7.6, 7.6 से मात दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News