मेदवेदेव विन्सटन सलेम टूर्नामेंट जीतने वाले पहले रूसी खिलाड़ी बने

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 03:52 PM (IST)

विन्सटन सलेमः दानिल मेदवेदेव विन्सटन सलेम एटीपी टूर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले पहले रूसी खिलाड़ी बन गए हैं। मेदवेदेव ने शनिवार को फाइनल में अमेरिका के स्टीव जानसन को 6-4, 6-4 से हराया और इस तरह से अपने करियर का दूसरा एटीपी खिताब जीता।

इस साल सिडनी में अपना पहला एटीपी खिताब जीतने वाले मेदवेदेव ने इस सप्ताह जो 12 सेट खेले उन सभी में जीत दर्ज की। इस तरह से उन्होंने अगले सप्ताह से शुरू होने वाले यूएस ओपन से पहले अपनी शानदार फार्म का परिचय दिया। जानसन अगर खिताब जीत जाते तो वह पिछले आठ साल में एक सत्र में अलग अलग तरह के तीन कोर्ट पर खिताब जीतने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बन जाते। 

अमेरिका के सैम क्वेरी ने 2010 में यह कारनामा किया था और उसके बाद से विश्व के आठ खिलाड़ी ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। जानसन ने अप्रैल में ह्यूस्टन में क्लेकोर्ट चैंपियनशिप और जुलाई मं रोड आइलैंड में ग्रास कोर्ट पर हाल ऑफ फेम चैंपियनशिप जीती थी।

Mohit