पाक के खिलाफ तीसरे वनडे में दनुष्का गुणाथिलाका का शानदार शतक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 08:09 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान खेलने गई श्रीलंकाई टीम ने कराची में खेले जा रहे तीसरे वनडे में मजबूत शुरुआत की है। श्रीलंका की ओर से ओपनर दनुष्का गुणाथिलाका ने शानदार शतक लगाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि श्रीलंका ने तीसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट अविष्का फर्नांडो (4) के रूप में गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद गुणाथिलाका ने कप्तान थिरमाने के साथ मिलकर श्रीलंकाई पारी को आगे बढ़ाया।

गुणाथिलाका ने थिरिमाने के बाद भानुका और शनाका के साथ मिलकर श्रीलंकाई टीम को मजबूत स्कोर तक ले जाने में मदद की। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 134 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 133 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज सबसे महंगे बॉलर साबित हुए। उन्हें 10 ओवर में 81 रन दिए।  श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए।

बता दें कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण हो गया था। दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम ने बाबर आजम के शतक की बदौलत 307 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम 238 रनों पर ऑल आऊट हो गई थी।

Jasmeet