कॉमनवैल्थ गेम्स में युवा खिलाड़ी इस्तेमाल कर रहे डेटिंग एप

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 10:44 PM (IST)

जालन्धर : गोल्डकोस्ट में चल रही कॉमनवैल्थ गेम्स के दौरान खिलाड़ी अकेलापन दूर करने के लिए डेटिंग एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए खिलाड़ी अपनी अधनंगी फोटोज़ डालकर विपरित सेक्स के साथियों को इनविटेशन मैसेज भेजते दिख रहे हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक एथलीट ने अपनी नई पार्टनर के साथ फोटो शेयर की। साथ ही लिखा- आखिरकार मैं नया साथी ढूंढने में कामयाब रहा।

मॉरिशियस के 29 साल के एथलीट जोनाथन ने भी डेटिंग साइट ‘टिंडर’ पर अकाउंट बनाकर मैसेज लिखा है कि मैं मॉरिशियस एथलीट कॉमनवैल्थ गेम्स में हूं। मैं हैगआउट करना चाहता हूं। जोनाथन में मैसेज में तीन डैवल के इमोजी भी डाले हैं जिससे पता चल सके कि वह फर्लिंटग के मूड में हैं।

इंगलैंड की 20 साल की इलाइिस भी अपना अकाउंट बनाकर स्विमिंग पूल की फोटोज़ बार-बार डाल रही हैं। 


इलाइिस तो एक तरफ 26 साल के जैवलिन थ्रो एंड्रे लिख रहे हैं। वह 1.89 मीटर लंबे और फन के लिए किसी को ढूंढ रहे हैं।







 

Punjab Kesari