डेविड मलान और जैक क्राउले के अर्धशतक, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 11:00 PM (IST)

कार्डिफ : इंग्लैंड की कामचलाऊ टीम ने डेविड मलान और पदार्पण कर रहे जाक क्राउले की नाबाद अर्धशतकीय पारियों से गुरूवार को यहां पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दिन रात्रि क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की।

इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 35.2 ओवर में 141 रन पर समेटने के बाद मलान (नाबाद 68) और क्राउले (नाबाद 58) के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रन की अटूट साझेदारी से यह लक्ष्य महज 21.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 142 रन बनाकर हासिल कर लिया। मलान ने 69 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके लगाए जबकि क्राउले ने 50 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाये। इंग्लैंड ने एकमात्र विकेट फिल साल्ट (07) के रूप में गंवाया जिन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया।

पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स चोट से उबरने की प्रक्रिया में थे लेकिन इसके बावजूद इस मैच में खेल रहे हैं और उन्होंने एक ओवर ही फेंका। मुख्य टीम के खिलाडिय़ों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड कामचलाऊ टीम के साथ खेल रही है जिससे इस मैच में पांच खिलाडिय़ों ने वनडे पदार्पण किया। पाकिस्तान ने पहले ही ओवर में अपने दो विकेट खो दिए थे। उसके लिए फखर जमां ने 47 रन और शादाब खान ने 30 रन की पारियां खेलीं।

सोहेब मकसूद 19 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि मोहम्मद रिजवान ने 13 और शाहिन शाह अफरीदी ने 12 रन बनाये। इंग्लैंड के साकिब महमूद ने 42 रन देकर चार विकेट झटके जबकि लुईस ग्रेगरी और मैट पार्किंसन को दो दो विकेट मिले। इंग्लैंड के लिए ब्राइडन कार्स, जाक क्राउले, लुईस ग्रेगरी, फिल साल्ट और जॉन सिम्पसन ने वनडे में पदार्पण किया। दूसरा मैच 10 जुलाई को लाड्र्स में खेला जाएगा।

Content Writer

Jasmeet