CWC 23 : ''यह काफी निराशाजनक है'', ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल हारकर बोले डेविड मिलर

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 02:29 PM (IST)

कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका को पांचवीं बार विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसके अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर को विश्वास है कि उनकी टीम एक दिन विश्व चैंपियन बनने में सफल रहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

मिलर ने मैच के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह काफी निराशाजनक है। क्विनी (क्विंटन डिकॉक) ने अपने चार शतकों का जिक्र करते हुए कहा है कि अगर वह एक भी रन नहीं बनाते लेकिन ट्रॉफी जीत जाते तो उन्हें रन नहीं बनाने का कोई मलाल नहीं होता।' 

उन्होंने कहा, ‘आप फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। हम सभी ने विभिन्न टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और अलग-अलग टीमों का सामना किया है। उनमें यह टूर्नामेंट भी शामिल है। हम इस बार नहीं जीत पाए लेकिन हमारी टीम एक दिन जरूर विश्व कप जीतेगी। हमने दिखाया कि हम क्या कर सकते हैं।' 

मिलर से पूछा गया कि क्या वह संन्यास लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता कि अभी मेरा शरीर कैसा महसूस कर रहा है। मैं वर्ष दर वर्ष आकलन करूंगा। अगले विश्व कप में अभी काफी समय है।' 

Content Writer

Sanjeev