वीडियो : कोहली से भी बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ी डेविड मिलर ने, भारतीय कप्तान के उड़ गए होश

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 01:59 AM (IST)

नई दिल्ली : मोहाली के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर ने शानदार डाइव कैच लगाकर शिखर धवन को पवेलियन लौटा दिया। इससे पहले जब दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रहे थे तब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटम डि कॉक का शानदार कैच पकड़ा था। लेकिन इस कैच के कुछ ही घंटों के बाद मिलर ने ऐसा कैच पकड़ा जिसपर भारतीय कप्तान भी हैरान हो गए। 

सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ 
मिलर ने जैसे ही कैच पकड़ा, सोशल मीडिया पर दिग्गज क्रिकेटरों ने उनकी जमकर सराहना की। कई लोगों ने तो उनकी तुलना दिग्गज फील्डर जोंटी रोड्स के साथ भी की। 


टी-20 में सबसे तेज शतक है डेविड मिलर के नाम 


दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज प्लेयरों में से एक डेविड मिलर के नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। मिलर ने 2017 में बांगलादेश के खिलाफ खेलते हुए महज 35 गेंदों पर शतक लगाया था। बता दें कि टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का संयुक्त रिकॉर्ड डेविड मिलर और रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने भी 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया था।

Jasmeet