महिला बास्केटबॉल हॉल आफ फेम में शामिल हुए स्टर्न, महिला NBA की स्थापना में था अहम रोल

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 02:49 PM (IST)

नॉक्सविले (अमेरिका) : नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के दिवंगत आयुक्त डेविड स्टर्न को महिला बास्केटबॉल हॉल आफ फेम में शामिल किया गया है। एनबीए के 1984-2014 तक आयुक्त रहे स्टर्न ने महिला एनबीए की स्थापना में अहम भूमिका निभाई और वह महिला मुकाबलों के बड़े समर्थक थे। उनका इसी साल एक जनवरी को 77 बरस की उम्र में ब्रेन हैमरेज के कारण निधन हुआ।

कोविड-19 के कारण हालांकि 2020 के समारोह को टाल दिया गया है और अब यह जून 2021 में होगा। स्टर्न के अलावा तामिका कैचिंग्स, स्वेन कैश और लॉरेन जैकसन को भी महिला बास्केटबॉल हॉल आफ फेम में शामिल किया गया है। इनका चयन महिला बास्केटबॉल हॉल आफ फेम के निदेशकों ने किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News