डेविड वार्नर जिसके साथ बनाते हैं जोड़ी, उसके खुल जाते हैं "भाग्य"

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 09:23 PM (IST)

जालन्धर : सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक बार फिर गद्दर मचा रहे हैं। केकेआर के खिलाफ हैदराबाद के मैदान पर खेले गए सीजन के अपने नौवें मैच में वार्नर ने एक बार फिर से अपने सलामी बल्लेबाज साथी जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। यह बेयरस्टो और वार्नर की सीजन में चौथी शतकीय साझेदारी बन गई है। इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में यह दोनों सफलतम सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए। देखें रिकॉर्ड-

एक सीजन (आईपीएल) में एक सलामी जोड़ी द्वारा अधिकांश रन

733 वार्नर - बेयरस्टो (2019)
731 वार्नर - धवन (2016)
655 वार्नर - धवन (2017)
646 वार्नर - धवन (2015)
इस रिकॉर्ड की एक खासियत और है। चारों रिकॉर्ड में वार्नर ही बने हुए हैं। यानी वह जिस भी बल्लेबाजी के साथ जोड़ी बनाते हैं। उसका भी भाग्य चमका देते हैं। वार्नर ने सबसे पहले धवन के साथ 2015 के सीजन में जोड़ी बनाई थी। तब इन दोनों 646 रन की पार्टनरशिप की थी। दोनों लगातार तीन साल तक बैस्ट सलामी बल्लेबाज रहे। 2018 में वार्नर खेल नहीं पाए। इसलिए 2019 में जब उनकी नए पार्टनर(बेयरस्टो) के साथ वापसी हुई तो उन्होंने फिर से बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

पहले पावरप्ले में 3 बैस्ट स्कोर

72 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 
69 बनाम राजस्थान रॉयल्स
68 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

Jasmeet