AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया में खेले आखिरी मुकाबले में डेविड वॉर्नर के 12000 टी20 रन पूरे

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 07:41 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) विंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई टी20 सीरीज में 2 अर्धशतकों के साथ 173 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। वार्नर ने तीसरे टी20 में 81 रन बनाए और इसी के साथ टी20 में अपने 12000 रन पूरे कर लिए। क्रिकेट जगत में सबसे तेज 12 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर हैं जिन्होंने 343 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। वार्नर ने 368 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इंगलैंड के एलेक्स हेल्स 432 मैचों में यह रिकॉर्ड बना चुके हैं। वार्नर ने ऐलान कर दिया है कि इस साल का टी20 विश्व कप उनके करियर का आखिरी टी20 टूर्नामेंट होगा। ऐसे में घरेलू धरती पर खेली गई आखिरी टी20 में उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज बनकर इसे और भी यादगार बना दिया।

AUS vs WI, David Warner, Australia vs Windies, cricket news, sports, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया बनाम विंडीज, क्रिकेट समाचार, खेल

 


टी20 में सर्वाधिक 50+ स्कोर
110 - क्रिस गेल (विंडीज)
109 - डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
99 - विराट कोहली (भारत)
92 - बाबर आजम (पाकिस्तान)
86 - जोस बटलर (इंगलैंड)
85 - एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
83 - एलेक्स हेल्स (ऑस्ट्रेलिया)
82 - शोएब मलिक (पाकिस्तान)


विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यह उनका 5वां अवॉर्ड है। उनसे आगे भारत के विराट कोहली है जोकि रिकॉर्ड 7 बार टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं।


ऑस्ट्रेलियाई धरती पर डेविड वॉर्नर
टेस्ट : 5438 रन, औसत 57.85, शतक 20, अर्धशतक 15
वनडे : 3013 रन, औसत 47.07, शतक 10, अर्धशतक 13
टेस्ट : 1150 रन, औसत 41.07, शतक 1, अर्धशतक 9

 

AUS vs WI, David Warner, Australia vs Windies, cricket news, sports, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया बनाम विंडीज, क्रिकेट समाचार, खेल


वार्नर ने मैच जीतने के बाद कहा कि लड़कों को खेलते हुए देखकर अच्छा लगा। आईपीएल से पहले न्यूजीलैंड में अगली श्रृंखला के बाद और फिर टी20 विश्व कप के लिए तैयार होने के लिए मुझे काफी समय मिल गया है। अपने बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना और घर पर रहना बहुत अच्छा है। मैं बहुत अच्छा हूं और सच में, हमारे पास बहुत सारे युवा हैं, अब उनके लिए काम करने का समय आ गया है।

 


मुकाबले की बात करें तो पर्थ में विंडीज के हाथ 37 रन से जीत लगी। विंडीज ने सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवा दिए थे। विंडीज को तीसरे टी20 में जीत दिलाने में विंडीज ऑलराऊंडर रोस्टन चेज के अलावा आंद्रे रसेल की प्रमुख भूमिका रही। रसेल ने बल्लेबाजी करते हुए 7 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए और अपनी टीम को 220 रन तक पहुंचाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया वार्नर के 81 रनों के बावजूद 183 रन ही बना पाई।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, जेसन बेहरेनडोर्फ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News