David Warner बने 2 फ्रेंचाइजी के खिलाफ 1000+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 10:52 PM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कोलकाता के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। वार्नर अब ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में दो फ्रेंचाइजी के खिलाफ 1000 से रन बनाए हैं। अब उनके केकेआर के खिलाफ 1018 रन हो गए हैं। वह पंजाब के खिलाफ भी 1005 रन बना चुके हैं। देखें रिकॉर्ड-

आईपीएल में 1 प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 1000+ रन
1029 शिखर बनाम सीएसके
1018 रोहित बनाम केकेआर
1018 वार्नर बनाम केकेआर
1005 वार्नर बनाम पीबीकेएस

- डेविड वार्नर आईपीएल में अब तक 5710 रन बना चुके हैं। वह ओवरऑल लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं जबकि अर्धशतक लगाने के मामले में वह पहले नंबर पर चल रहे हैं। उन्होंने अब तक 52 अर्धशतक लगाए हैं। 
- ओवरऑल चौके लगाने के मामले में वार्नर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 542 चौके लगाए हैं जबकि धवन 684 चौकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। 
- आईपीएल में सिक्स लगाने की बात हो तो डेविड वार्नर 205 छक्कों के साथ सातवें स्थान पर बने हुए हैं। पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 357 छक्के लगाए हैं। 

वार्नर के एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
176 वार्नर नारायण के खिलाफ (2 बार आऊट)
175 रैना चावला के खिलाफ (4 बार आऊट)
160 कोहली अश्विन के खिलाफ (1 बार आऊट)
158 कोहली मिश्रा के खिलाफ (2 बार आऊट)
157 कोहली ब्रावो के खिलाफ (1 बार आऊट)
150 कोहली उमेश के खिलाफ (3 बार आऊट)

 

यह भी पढ़ें:- DC vs KKR : स्पिन के जाल में फंसे कोलकाता के ‘विदेशी’ प्लेयर्स, बना पाए सिर्फ 3 रन

 

Content Writer

Jasmeet