बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, डेविड वार्नर चोटिल

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 10:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : शानदार फार्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर नेट प्रैक्ट्स के दौरान चोटिल हो गए। वार्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम के अस्सिटेंट कोच ग्रैम हिक्क थ्रो डाउन करवा रहे थे तभी बैटिंग करते वक्त वार्नर चोटिल हो गए। चोट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जैसे ही वार्नर को चोट लगी उन्होने तुरंत बल्ला फेंक दिया और उन्हे गलव्स उतारने में भी दिक्कत हो रही थी।

थोड़ी देर बाद डेविड वार्नर बैटिंग करने के लिए दोबारा नेट में आए तो उन्हें बैट पकडऩे में मुश्किल हो रही थी बावजूद इसके वार्नर ने बैटिंग की। लेकिन बैटिंग करते वक्त उनके चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वार्नर अगला मैच खेलेंगे कि नही।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर डेविड वार्नर बॉक्सिंग डे मैच नही खेलते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा नुकसान होगा क्योंकि वार्नर ने पाकिस्तान के साथ हुई पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतक और अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक लगाया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News