डेविड वार्नर-जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने साझेदारियों में बनाए तीन बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग जोड़ी डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में रिकॉडर्स की झड़ी लगा दी। 

पहली विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी
185 डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो बनाम बेंगलुरु 2019
184 गौतम गंभीर और क्रिस लिन बनाम गुजरात 2017
183 केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बनाम राजस्थान 2020
181 शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस बनाम पंजाब 2020
167 क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान बनाम बेंगलुरु, 2013
163 सचिन तेंदुलकर और ड्वेन स्मिथ बनाम राजस्थान 2012
160 डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो बनाम पंजाब 2020

आईपीएल में सर्वाधिक 100+ साझेदारी
9 विराट कोहली - एबी डिविलियर्स (71 पारी)
9 विराट कोहली - क्रिस गेल (59)
6 डेविड वार्नर - शिखर धवन (50)
5 गौतम गंभीर - रॉबिन उथप्पा (48)
5 डेविड वार्नर - जॉनी बेयरस्टो (16)

आईपीएल में सलामी जोड़ी के रूप में 1000+ रन
2220 वार्नर-धवन (47.23)
1478 गंभीर-उथप्पा (37.89)
1363 मैकुलम-डी स्मिथ (35.86)
1360 हसी-विजय (41.21)
1210 गेल-कोहली (46.53)
1073 गेल-राहुल (41.26)
1003* वार्नर-बेयरस्टो (66.86)

पंजाब को विकेट के लिए तरसाया
डेविड वार्नर और बेयरस्टो ने न सिर्फ शतकीय साझेदारी कर रिकॉर्ड बनाए साथ ही पंजाब टीम के लिए विकेट का इंतजार लंबा कर दिया। पंजाब का पिछला मुकाबला चेन्नई के साथ था जिसमें उन्हें 10 विकेट से हार मिली थी। उससे पिछला मुकाबला जो मुंबई के खिलाफ था उसमें 17.4 ओवर में रोहित की विकेट गिरी थी। अब दुबई के मैदान पर पंजाब 16वें ओवर में विकेट लेने में सफल रहा यानी पंजाब को 36.4 ओवरों के बाद विकेट मिला।

आईपीएल में पहले बल्लेबाज
10वां 50+ स्कोर - कैलिस (2010)
20वां 50+ स्कोर - गंभीर (2013)
30वां 50+ स्कोर - वार्नर (2016)
40वां 50+ स्कोर - वार्नर (2019)
50वां 50+ स्कोर - वार्नर (2020)

Raj chaurasiya