डेविड वार्नर ने बनाया IPL का बड़ा रिकॉर्ड, दो टीमों के खिलाफ 900+ रन पूरे

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर पंजाब के खिलाफ मैच में एक बड़ा यूनीक रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। दरअसल, वार्नर पिछली 9 पारियों से पंजाब के खिलाफ अर्धशतक लगा रहे थे लेकिन दुबई की पिच पर वह केवल 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अगर वह अर्धशतक लगा देते तो किसी एक टीम के खिलाफ लगातार 10 पारियों में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते। 
वार्नर की पंजाब के खिलाफ पिछली 10 पारियां
58 (41), 81 (52), 59 (31), 52 (41), 70 (54)*, 51 (27), 70 (62)*, 81 (56), 52 (40), 35 (20)

हालांकि डेविड वार्नर ने इसके अलावा भी पंजाब के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। यह उपलब्धि थी 900 रन पूरी करने की। आईपीएल इतिहास अगर देखा जाए तो डेविड वार्नर किन्हीं दो टीमों के खिलाफ 900+रन बनाने वाले पहले प्लेयर हैं। 
आईपीएल में एक विरोधी के खिलाफ सबसे अधिक रन


939 - रोहित शर्मा बनाम कोलकाता
912 - डेविड वार्नर बनाम कोलकाता
906 - डेविड वार्नर बनाम पंजाब
868 - विराट कोहली बनाम दिल्ली
837 - विराट कोहली बनाम चेन्नई
818 - सुरेश रैना बनाम कोलकाता
818 - सुरेश रैना बनाम मुंबई इंडियंस

बता दें कि डेविड वार्नर आईपीएल के सबसे खतरनाक प्लेयरों में से एक हैं। उनके नाम 137 मैचों में 5076 रन दर्ज हो चुके हैं। खास बात यह है कि वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 46 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। 141 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले वार्नर अपने करियर में 489 चौके और 191 छक्के भी लगा चुके हैं।

Jasmeet