भारत में कोरोना संकट के दृश्य को याद कर बोले डेविड वॉर्नर, यह भयावह और परेशान करने वाला था

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 01:56 PM (IST)

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को कहा कि आईपीएल के दौरान भारत में कोरोना संकट के बीच बड़े पैमाने पर अंतिम संस्कार की तस्वीरें देखना ‘भयावह' था। वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी आईपीएल बीच में स्थगित होने के बाद मालदीव चले गए थे क्योंकि भारत से यात्रा पर आस्ट्रेलिया में प्रतिबंध था। आखिरकार पृथकवास खत्म करके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने परिवारों के पास पहुंच गए। 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले वॉर्नर ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘भारत में आक्सीजन संकट के दृश्य टीवी पर देखकर सभी को बुरा लगा होगा।' उन्होंने कहा, ‘लोग अपने परिजनों की अंतिम संस्कार के लिए सड़कों पर कतार लगाकर खड़े थे। हमने मैदान पर जाते और वहां से लौटते समय ये दृश्य देखे। यह भयावह और परेशान करने वाला था।' 

वॉर्नर ने कहा कि बायो बबल में कोरोना के मामले आने के बाद आईपीएल स्थगित करना सही था। उन्होंने कहा, ‘मानवता के नजरिए से मुझे लगता है कि सही फैसला लिया गया था। बबल में संक्रमण आने के बाद यह चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। हम जानते हैं कि भारत में सभी को क्रिकेट प्रिय है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News