डेविस कप कोच आशुतोष सिंह को 16 साल के मानस धामने से काफी उम्मीदें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली : जीशान अली की जगह नये डेविस कप कोच बने आशुतोष सिंह को उम्मीद है कि मानस धामने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार जज्बे की बदौलत भारतीय टेनिस के लिए भविष्य में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। आशुतोष ने स्टॉकहोम में मालेगांव के इस युवा खिलाड़ी को देखा जहां भारत ने स्वीडन के खिलाफ डेविस कप ग्रुप एक मुकाबले में हिस्सा लिया था। हालांकि 16 वर्षीय धामने को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन वह एक अन्य युवा खिलाड़ी आर्यन शाह के साथ स्टॉकहोम गई टीम का हिस्सा थे। 

भारत को मेजबान टीम के हाथों 0-4 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कोच आशुतोष ने स्वीडन में हुए इस निराशाजनक प्रदर्शन में सकारात्मक पहलू देखा। पूर्व डेविस कप खिलाड़ी बलराम सिंह के बेटे आशुतोष ने कहा, ‘मानस एक मेहनती खिलाड़ी है। कोर्ट पर वह सिर्फ आंखों से संपर्क बनाता है और ‘ओके' करता है। उसके पास एकल में भारत के ‘मिस्टर डिपेंडेबल' बनने की क्षमता है जिसकी तलाश भारतीय टेनिस को लंबे समय से है। 

आशुतोष ने कहा, ‘निश्चित रूप से अभी बहुत लंबा सफर तय करना है। लेकिन वह जिस रास्ते पर चल रहा है और उसके मेहनती दृष्टिकोण से यह संभव लगता है।' उन्होंने कहा, ‘यह भी ध्यान रखना होगा कि मानस सिर्फ 16 साल का है और उसे अपने कार्यभार प्रबंधन के कुछ पहलुओं में सतर्कता बरतते हुए निगरानी की जरूरत है। लेकिन वह इटली में अपने ‘ट्रेनिंग बेस' में सही ट्रेनिंग ले रहा है।' भारत के पास शीर्ष-100 में केवल एक खिलाड़ी सुमित नागल (83) है। उनके बाद रामकुमार रामनाथन हैं जो 309वें नंबर पर हैं। फिर शशि कुमार मुकुंद (365) हैं। पर अन्य सभी शीर्ष-500 रैंकिंग से बाहर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News