AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली ही पारी में Dawid Malan ने ठोका शतक

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 08:44 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड के बल्लेबाज दाविद मालन ने एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला वनडे खेल रहे मालन ने 134 रन बनाए जोकि एडिलेड के मैदान पर किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। एडिलेड में सचिन भी 46 पारियों में एक ही शतक लगा पाए थे लेकिन दाविद ने यह उपलब्धि पहली ही पारी में हासिल कर ली है।

 

 

ऑस्ट्रेलिया में वनडे शतक
दाविद मालन - 1 पारी, 1 शतक
सचिन तेंदुलकर - 46 पारियां, 1 शतक
महेला जयवर्धने- 56 पारियां, 1 शतक
केन विलियमसन - 8 पारियां, 0 शतक
केविन पीटरसन - 9 पारियां, 0 शतक
राहुल द्रविड़ - 21 पारियां, 0 शतक
हर्शल गिब्स - 28 पारियां, 0 शतक
इंजमाम उल हक - 45 पारियां, 0 शतक


एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर
134 - दाविद मालन 2022 में
109 - ग्रीम हिक, 1999 में 
106 - तिलकरत्ने दिलशान, 2012 में 
104 - विराट कोहली, 2019 में 

शतक लगाने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने दाविद मालन ने कहा कि टी-20 विश्व कप के दौरान 2 मैचों को मिस करना मुश्किल था। लेकिन यहां वापस आना और शतक लगाना खास रहा। उन्होंने नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। दूसरी पारी में पिच बेहतर हो गई। शायद हम 30 रन कम थे। मुझे लगता है कि 50 ओवर का क्रिकेट मेरा सबसे मजबूत फॉर्मेट है, लेकिन इस टीम में आना काफी मुश्किल है। उम्मीद है कि अगर मैं इसी तरह प्रदर्शन करता रहा तो अपनी पहचान बना लूंगा।

 

 

मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए इंगलैंड की शुरूआत खराब रही थी। जेसन रॉय 6 तो फिल सॉल्ट 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसी तरह जेम्स विंस 5 तो सैम बिलिंग्स 17 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान मालन ने कप्तान बटलर के साथ स्कोर आगे बढ़ाया। मालन ने 128 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए। बटलर ने 29 तो डेविड विली ने अंत में आकर 34 रन बनाए जिससे इंगलैंड ने नौ विकेट पर 287 रन बना लिए।

 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरूआत मिली। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हैड ने पहले विकेट के लिए 19.4 ओवर में ही 147 रन ठोक दिए। ट्रेविस ने 57 गेंदों में 69 रन बनाए। वॉर्नर ने एक छोर संभालकर अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह शतक से चूक गए। वॉर्नर ने 84 गेंदों में 86 रन बनाए। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने 80 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। एलेक्स कैरी ने 21 तो कैमरून ग्रीन 20 रनों का योगदान दिया। 

Content Writer

Jasmeet