टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में डेविड मालन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, फिंच को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड के बल्लेबाज डेविड मालन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  केपटाउन टी-20 मैच में 99 रन बनाने के साथ ही आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। डेविड मालन फिंच के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। फिंच ने 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी। अब डेविड 915 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। वह दूसरे नंबर पर काबिज बाबर आजम से 44 प्वाइंट आगे हैं।


आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग
1. डेविड मालन, इंगलैंड (915)
2. बाबर आजम, पाकिस्तान (915)
3. एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया (915)
4. के.एल. राहुल, भारत (915)
5. वेन दर दुसें, साऊथ अफ्रीका (915)


मैच खत्म होने के बाद मालन ने कहा- बहुत ख़ुशी की बात है कि पिछली दो पारियों को मैं चाहकर भी स्कोर नहीं बना पाया था लेकिन इस बार मुझे वास्तव में कुछ गति मिली। विकेट वास्तव में अच्छा खेला। जोस के साथ खेलकर बहुत मजा आया। जोस की शुरुआत ठीक नहीं थी। लेकिन जब मैंने गति पकड़ी तो उन पर दबाव बना। वह सही तरीके से सामने आए। वहीं, शतक न बना पाने पर मालन ने कहा- मुझे ईमानदारी से सौ के बारे में पता होना चाहिए था लेकिन मैं जीत की ओर गया। मुझे गणित की कक्षा में वापस जाना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News