WPL DC vs GG : "हमें पता था कि हमें आज यह करना है", जीत के बाद गुजरात की कप्तान राणा ने दिया बयान
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 11:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: गुरुवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैप्टिल्स वीमेंस को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से मात दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 18.4 ओर में 136 रनों पर सिमट गई। इस मुकाबले मे जीत के बाद गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने कहा कि उनकी टीम साकारात्मक मानसिकता में थीं और उन्हें पता था कि उन्हें आज मैच जीतना ही है।
स्नेह राणा ने कहा, "मुस्कान हमेशा रहती है। हमें लगा कि इस मैदान और परिस्थितियों के हिसाब से 150 का स्कोर बराबर है। (मेग लैनिंग के विकेट पर) हां, यह एक बड़ा विकेट था, इसका लुत्फ उठाया। मुझे लगता है कि गति हमारे पक्ष में ही थी, किम गर्थ ने शानदार शुरुआत की। जो भी टीम में योगदान देगा, वह सर्वश्रेष्ठ होगा। अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए हमें दो अच्छी साझेदारियों की जरूरत है और आज हमें वह मिल गई। वार्म-अप से ही हर कोई सकारात्मक मानसिकता में था और हमें पता था कि हमें आज यह करना है।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की और से लौरा वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली, जबिक एशले गार्डनर ने 33 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 51 नाबाद रनों की पारी खेली।इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले मात्र 4 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हरलीन देओल ने पारी को संभाला और उन्होंने 31 रनों की पारी खेली। दयालन हेमलता मात्र 1 रन पर ही आउट हो गईं। दिल्ली की ओर से जेस जोनासेन से सर्वश्रेष्ठ दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की ओर से मारिजैन कप्प ने सर्वश्रेष्ठ 29 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एलिस कैप्सी ने 22, अनुधती रेड्डी ने 25 और कप्तान मैग लैनिंग ने 18 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया और टीम को आखिरी पलों में हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की ओर से किम गार्थ, तनुजा कनवर और एशले गार्डनर तीनों ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि स्नेह राणा और हरलीन देओल ने 1-1 विकेट हासिल की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक