DC vs KKR : दिल्ली कैपिटल्स के लिए अमित मिश्रा ने पूरा किया विकेटों का शतक

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 10:37 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चल रहे मैच के दौरान जैसे ही शुभमन गिल का विकेट चटकाया वह एक विशेष क्लब में शामिल हो गए। यह क्लब है एक फ्रेंचाइजी की ओर से 100 या इससे ज्यादा विकेट लेने का। मिश्रा अब सातवें ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 100 विकेट लिए। मुंबई ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसके दो प्लेयरों मलिंगा और हरभजन 100-100 विकेट पूरे कर चुके हैं। देखें लिस्ट-

एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए 100+ विकेट


मुंबई इंडियंस - लसिंथ मलिंगा, हरभजन
कोलकाता नाइट राइडर्स - सुनील नरेन
सनराइजर्स हैदराबाद - भुवनेश्वर कुमार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स - डीजे ब्रावो
दिल्ली कैपिटल्स - अमित मिश्रा

आईपीएल के ओवरऑल विकेट टेकर
170 लसिथ मलिंगा
160 अमित मिश्रा
155 पीयुष चावला
150 हरभजन सिंह
147 ड्वेन ब्रावो

सबसे ज्यादा हैट्रिक ली


अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास के एकमात्र गेंदबाज है जिनके नाम पर तीन बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके बाद युवराज सिंह का नाम आता है जिन्होंने दो बार हैट्रिक ली। आईपीएल में अब तक कुल 16 प्लेयर हैट्रिक ले चुके हैं। खास बात यह है कि इसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम है।

Jasmeet