DC vs KKR : कोलकाता की लगातार 5वीं हार, दिल्ली ने 4 विकेट से जीता मैच

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 11:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 41वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कोलकाता की टीम ने नितिश राणा की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने 4 और मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 विकेट अपने नाम किए। दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर में 146 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। 

ये भी पढ़े - DC vs KKR : स्पिन के जाल में फंसे कोलकाता के ‘विदेशी’ प्लेयर्स, बना पाए सिर्फ 3 रन

कोलकाता नाईट राईडर्स (पहली पारी)

  • पहले बल्लेबाजी के लिए आई कोलकाता टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और एरोन फिंच के रूप में पहला विकेट गिरा। चेतन सकारिया ने एरोन फिंच को  3 रन पर आउट करके दिल्ली की टीम को पहली सफलता दिलाई।
  • अक्षर पटेल ने वेंकटेश अय्यर को 6 रन पर आउट करके कोलकाता को दूसरा झटका दिया। इसके साथ ही अक्षर ने टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।
  • कुलदीप यादव ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटककर कोलकाता की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप ने पहले बाबा इंदरजीत को 6 रन पर आउट किया और उसके बाद सुनील नरेन को शून्य पर पवेलियन लौटाया।
  • कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर कुलदीप यादव का तीसरा शिकार बने। कुलदीप ने श्रेयस अय्यर को 37 गेंदों पर 42 रन पर आउट कर चलता किया।श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके लगाए।
  • तीन गेंद बाद कुलदीप ने आंद्रे रसल को शून्य पर आउट कर अपने नाम चौथी सफलता हासिल की। 
  • 6 विकेट गिरने के बाद नितिश राणा और रिंकु सिंह के बीच 62 रन की साझेदारी हुई। आखिरी ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने रिंकु सिंह को 23 रन पर आउट करके टीम को 7वीं सफलता दिलाई।
  • अर्धशतक बनाकर खेल रहे नितिश राणा 34 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रन बनाकर मुस्ताफिजुर का शिकार बने। इसके बाद टिम साउदी शून्य पर आउट होकर चलते बने।

ये भी पढ़े - फिंच को आउट करने के बाद चेतन सकारिया ने इस कार्टून कैरेक्टर के अंदाज में मनाया जश्न

दिल्ली कैपिटल्स (दूसरी पारी)

  • लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत बेहद ही खराब रही और टीम को पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का विकेट शून्य पर गंवाना पड़ा। शॉ को उमेश यादव ने अपना शिकार बनाया।  
  • इसके बाद कोरोना से ठीक होने के बाद टीम में वापसी करे रहे मिचेल मार्श भी सस्ते में आउट कर पवेलियन को चल दिए। मार्श को हर्षित राणा ने 13 रन पर आउट कर कोलकाता को दूसरी सफलता दिलाई।
  • अर्धशतक के करीब पहुंच चुके डेविड वार्नर को उमेश यादव ने आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। वार्नर ने 26 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाए।
  • ललित यादव को आउट कर सुनील नरेन ने कोलकाता को चौथी सफलता दिलाई। ललित 29 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए।
  • उमेश यादव ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को 2 रन पर आउट करके बड़ा झटका दिया। 
  • अक्षर पटेल ने 17 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। पर वह रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए।
  • रोवमैन पावेल और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी ने दिल्ली की टीम को जीत तक पहुंचाया। पावेल ने 33 रन और शार्दुल 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

ये भी पढ़े - DC vs KKR : यह है कुलदीप यादव : जिस टीम से निकले, उसी के खिलाफ 2 मैचों में 8 विकेट

प्लेइंग 11 

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (w/c), मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स : एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (C), नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (W), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा।

Content Writer

Raj chaurasiya