DC vs KKR : सुनील नेरेन ने पावरप्ले में तीसरी बार बनाया अर्धशतक, अब यह बल्लेबाज ही आगे
punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 10:33 PM (IST)
खेल डैस्क : विशाखापत्तनम के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करते हुए ऑलराऊंडर सुनील नेरेन (Sunil Narine) आखिरकार अपने सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में नेरेन ने शुरूआत से ही आक्रमक रवैया अपनाए रखा और गेंद पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने ईशात शर्मा, रासिख सलाम को भी निशाना बनाया। नेरेन ने 8 अप्रैल 2012 को अपना पहला मुकाबला राजस्थान के खिलाफ खेला था जहां वह गोल्डन डक हुए थे। बहरहाल नेरेन ने 39 गेंदों पर 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए।
तीसरी बार पावरप्ले में फिफ्टी लगाई
पारी के शुरूआती 6 ओवर यानी पावरप्ले में ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सर्वाधिक 6 बार अर्धशतक जमाने में सफल रहे। अब इस लिस्ट में सुनील नेरेन तीन अर्धशतक के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। क्रिस गेल और जोस बटलर भी नेरेन के साथ तीन बार यह कारनामा दोहरा चुके हैं। यशस्वी जायसवाल, काइल मेयर्स, केएल राहुल, साहा भी 2-2 बार ऐसा कर चुके हैं।
ईशांत शर्मा को एक ओवर में जड़े 26 रन
ईशांत शर्मा के खिलाफ शुरूआत से ही सुनील नेरेन ने आक्रामक रुख अपनाए रखा। ईशांत जब चौथा ओवर फेंकने आए तो नेरेन ने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से एक ओवर में ही 26 रन खींच लिए। इससे कोलकाता का 4 ओवर में ही स्कोर 58 हो गया। वहीं, इस ओवर से पहले 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर खेल रहे नेरेन भी लय में आ गए।
Sunil Narine at it again 🔥🔥@KKRiders are off to some start in Vizag!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/UipTFUHznQ
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद
कोलकाता : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती