DC vs MI : प्लेऑफ में जगह पक्की करने के मकसद से उतरेगी दिल्ली, जानें हेड टू हेड रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 11:52 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपटिल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2020 का 51वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। कैपिटल्स के लिए ये मैच अहम रहने वाला है क्योंकि इस जीत से दिल्ली के प्लेऑफ में जाने का रास्ता साफ होगा। वहीं प्लेऑफ में कदम रख चुकी मुंबई इस मैच में जीत दर्ज करके अंकों में बढ़ौतरी करना चाहेगी। 

हेड टू हेड 

दोनों टीमों के बीच 25 मैच खेले गए हैं जिनमें से दिल्ली ने 12 और मुंबई ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। 

पिछला आईपीएल मैच (मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स)

मुंबई और दिल्ली के बीच पिछला मैच अबू धाबी में 11 अक्तूबर को खेला गया था जिसमें इंडियंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। कैपिटल्स ने इस मैच में 4 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंडियंस ने 2 गेंदें शेष रहते 165 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था। 

पिछले पांच मैच 

दिल्ली को पिछले कुछ मैचों में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है और वह पिछले 5 मैचों में से मात्र 2 ही जीत पाई है। 

वहीं मुंबई की बात करें तो उसने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है।  

अंक तालिका में वर्तमान स्थिति  

मुंबई ने बुधवार को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था। मुंबई ने 12 मैच खेले हैं और 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर पहले स्थान पर है। 

वहीं दिल्ली की स्थिति भी मजबूत हैं और उसने 12 में से 7 मैचों में जीत प्राप्त कर 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई हुई है।  

दिल्ली और मुंबई के टाॅप खिलाड़ी 

बल्लेबाज 

शिखर धवन (DC) - 471 रन 
श्रेयस अय्यर (DC) - 389 रन 
क्विंटन डी कॉक (MI) - 392 रन 
सूर्यकुमार यादव (MI) - 362 रन 
इशान किशन (MI) - 323 रन  
ऋषभ पंत (DC) - 253 रन  

गेंदबाज 

कगिसो रबाडा (DC) - 23 विकेट्स
जसप्रीत बुमराह (MI) - 20 विकेट्स
ट्रेंट बोल्ट (MI) - 17 विकेट्स
एनरिच नॉर्टजे (DC) - 15 विकेट्स
राहुल चाहर (MI) - 14 विकेट्स
आर. अश्विन (DC) - 9 विकेट्स

Sanjeev