DC vs RR : केएल राहुल नहीं, संजू सैमसन ने इसे माना दिल्ली की जीत का हीरो

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 12:09 AM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार सीजन की 5वीं जीत हासिल कर ली। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपरओवर में गए मुकाबले में उन्होंने केएल राहुल की शानदार पारी की बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली। मैच खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन जहां अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश दिखे तो वहीं, उन्हें दिल्ली की जीत का श्रेय केएल राहुल की बजाय मिचेल स्टार्क की आखिरी ओवरों में की गई गेंदबाजी को दिया। 


सैमसन ने सबसे पहले अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि अब यह ठीक लग रहा है। मैं वापस आकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार नहीं था। हम कल इसका निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि यह कैसा है। हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मैं अपने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को इसका श्रेय देना चाहूंगा। मैदान पर ऊर्जा शानदार थी। मुझे लगा कि हमारे पास जो बल्लेबाजी लाइनअप था, उसे देखते हुए यह स्कोर हासिल किया जा सकता था।

 

 

यह भी पढ़ें:-   क्रिकेट रिकॉर्ड : जैन नकवी ने 26 गेंदों में जड़ा शतक, 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के

 

 

यह भी पढ़ें:-  4,4, 6,4, 4 : दिल्ली के बल्लेबाज ने धोनी का पुराना गेंदबाज पीटा, देखें वीडियो

 

 

यह भी पढ़ें:-  मुंबई के खिलाफ हीरो, राजस्थान के खिलाफ जीरो, करुण नायर बुरी किस्मत के लपेटे में
 

 

सैमसन ने कहा कि पावरप्ले में हमें जो शुरुआत मिली, मुझे लगा कि यह निश्चित रूप से एक हासिल किया जा सकने वाला स्कोर था। मुझे लगता है कि हम सभी ने स्टार्क की शानदार गेंदबाजी देखी। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोगों में से एक है। मैं इसका श्रेय स्टार्क को देना चाहूंगा। उन्होंने 20वें ओवर में उन्हें गेम जिताया। योजना जोरदार स्विंग करने की थी। स्टार्क ने इसे दूर कर दिया। आज की जीत ड्रेसिंग रूम में कुछ सकारात्मकता पैदा कर सकती थी।


ऐसा रहा मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में एक बार फिर से जीत की लय हासिल कर ली है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली को सुपरओवर में केएल राहुल ने जीत दिला दी। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 12 रन बनाए थे जिसके जवाब में केएल राहुल ने बड़े शॉट लगाकर दिल्ली की जीत पक्की कर दी। यह दिल्ली की सीजन में पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है। इससे पहले मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 188 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान ने जयसवाल और नीतीश राणा के अर्धशतकों की मदद से लक्ष्य का मजबूती से पीछा किया। अंत के ओवरों में स्टार्क ने मुकाबला सुपरओवर की ओर मोड़ दिया। बता दें कि दिल्ली ने अब तक 5 बार सुपरओवर खेले हैं जिसमें चार बार वह जीतने में सफल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News