DC vs SRH, Qualifier 2 : हैदराबाद के खिलाफ ऐसा रहा है दिल्ली का प्रदर्शन, देखें रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 11:53 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की बीच दूसरा क्वालीफाइयर मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियमें शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। आज के मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी और खिताब के लिए गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से 10 नवम्बर को भिड़ेगी। 

हेड टू हेड 

इन दोनों टीमों के बीच 17 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें दिल्ली को मात्र 6 और हैदराबाद को 11 बार जीत मिली है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि हैदराबाद का पलड़ा भारी है। 

पिछला आईपीएल मैच (दिल्ली बनाम हैदराबाद) 

पिछले मैच में दिल्ली को हैदराबाद के हाथों 88 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19 ओवर में 131 रन बनाकर ढेर हो गई है। ऐसे में एक बार फिर हैदराबाद की स्थिति मजबूत दिख रही है। 

दोनों टीमों के पिछले पांच मैच 

दिल्ली ने पिछले पांच मैचों में मात्र एक में ही जीत दर्ज की है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

वहीं आत्मविश्वास से भरी हैदराबाद की स्थिति इससे उल्ट है जिसने 5 में से 4 मैचों में विजय प्राप्त की है। 

आईपीएल प्लेऑफ रिपोर्ट कार्ड 

दिल्ली ने 7 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है लेकिन वह कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। सात बार प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली को मात्र एक बार ही जीत मिली है। 

हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था। इस टीम ने प्लेऑफ में 5 मुकाबलों में हार और इतने ही मैचों में जीत दर्ज की है। 

टाॅप प्लेयर्स 

बल्लेबाज 

डेविड वार्नर (SRH) - 546 रन 
शिखर धवन (DC) - 525 रन 
श्रेयस अय्यर (DC) - 433 रन 
मनीष पांडे (SRH) - 404 रन 
जॉनी बेयरस्टो (SRH) - 345 रन 
मार्कस स्टोइनिस (DC) - 314 रन 

गेंदबाज 

कगिसो रबाडा (DC) - 25 विकेट्स 
एनरिच नॉर्टजे (DC) - 20 विकेट्स 
राशिद खान (SRH) - 19 विकेट्स 
टी. नटराजन (SRH) - 16 विकेट्स 
रविचंद्रन अश्विन (DC) - 13 विकेट्स 
संदीप शर्मा (SRH) - 13 विकेट्स 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News