विराट के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फिरोजशाह कोटला में होगा कोहली के नाम का स्टैंड

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 08:57 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कप्तान और रिकाडरं के नए बादशाह विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर उनके घरेलू फिरोजशाह कोटला के एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने रविवार को यह घोषणा की। विराट ने 11 साल पहले अपना अंतररष्ट्रीय पदार्पण आज ही के दिन किया था। विराट इस तरह सबसे युवा सक्रिय क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (Feroz Shah Kotla Stadium) के एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा।

विराट कोहली के नाम पर स्टैंड रखने की घोषणा

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया के सदस्यों के सम्मान में राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम कॉम्लेक्स स्थित भारोत्तोलन हाल में आगामी 12 सितबर को एक सम्मान समारोह रखा जाएगा जिसमें विराट के नाम पर स्टैंड रखने की घोषणा की जायेगी। उन्होंने बताया कि समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू इस अवसर पर सम्मानीय अथिति होंगे। 

विराट कोहली होंगे तीसरे खिलाड़ी जिनके नाम पर होगा स्टैंड 

विराट ऐसे तीसरे खिलाड़ी होंगे जिनके नाम पर कोटला के स्टैंड का नाम रखा जाएगा। इससे पहले बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) और मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) के नाम पर कोटला के दो स्टैंड के नाम रखे गए हैं लेकिन ये दोनों खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं और उनके रिटायर होने के काफी साल बाद जाकर कोटला में के नाम पर स्टैंड के नाम रखे गए जबकि इस हॉल ऑफ फेम में विराट सबसे युवा और सक्रिय खिलाड़ी हैं। रजत ने कहा, ‘विराट के विश्व क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और योगदान ने डीडीसीआ को गौरवान्वित किया है। हमें ख़ुशी है कि हम उनके कीर्तिमानों और शानदार कप्तानी रिकाडरं को सम्मानित करने जा रहे हैं।'

डीडीसीए विराट कोहली के नाम पर इसलिये रख रहा है स्टैंड

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) दो अन्य ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर कोटला के गेट रखे गए हैं जबकि हॉल ऑफ फेम पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खां पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) के नाम पर रखा गया है। रजत ने कहा, ‘कोटला को गर्व है कि विराट युवा खिलाड़ी के रूप में इस मैदान पर खेले थे और उन्होंने क्रिकेट के मैदान में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाए हैं। वह तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं और खेल को नयी ऊंचाइयों पर ले गए हैं। विराट की इन उपलब्धियों को यादगार बनाये रखने के लिए डीडीसीए विराट के नाम पर एक स्टैंड रख रहा है।'

विराट कोहली स्टैंड बनेगा दिल्ली के युवा खिलाड़ियों के लिये प्रेरणा स्त्रोत

डीडीसीए अध्यक्ष ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि विराट कोहली स्टैंड दिल्ली के युवा खिलाड़ियों के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनेगा। हमें ख़ुशी है कि टीम इंडिया का नेतृत्व दिल्ली के क्रिकेटर विराट करते हैं, टीम के ओपनर शिखर धवन दिल्ली के हैं जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) भी दिल्ली के हैं। यह डीडीसीए के लिए बड़े सम्मान की बात है कि वह पूरी भारतीय टीम और कोच रवि शास्त्री को दिल्ली में आयोजित इस विशेष समारोह में सम्मानित करेगा।' यह फैसला डीडीसीए की आयोजन समिति ने लिया था। डीडीसीए इस अवसर पर उन क्रिकेटरों को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने दिल्ली की सेवा की है लेकिन पिछले पांच वर्षों में रिटायर हो गए हैं। 

Sanjeev