डिकॉक और केएल राहुल ने बनाई आईपीएल की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप, ये रिकॉर्ड किए अपने नाम

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 09:55 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाईट राईडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए आई केएल राहुल और क्विटंन डिकॉक की जोड़ी ने पहले संभल कर शुरूआत की। पर एक बार पैर जम जाने के बाद दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से कमाल के शॉट्स देखने को मिले। दोनों ही बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा और 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी बना दी।

आईपीएल में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अब केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के नाम पर हो गया है। दोनों ही बल्लेबाजों ने आक्रामक रूप अपनाते हुए मैदान के हर ओर शॉट्स लगाए और गेंदबाजों को विकेट लेने का मौका नहीं दिया। डिकॉक ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगा दिया और 140 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने भी 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। देखें आंकड़े -

आईपीएल में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

210 - डीकॉक/राहुल बनाम कोलकाता*
185 - बेयरस्टो/वार्नर बनाम बेंगलुरु
184* - गंभीर/लिन बनाम गुजरात लायंस
183 - अग्रवाल/राहुल बनाम राजस्थान
182 - रुतुराज/कॉनवे बनाम हैदराबाद

आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी 

229 : कोहली-डीविलियर्स बनाम गुजरात लायंस (2016)
215* : कोहली-डीविलियर्स बनाम मुंबई इंडियंस (2015)
210* : डिकॉक-केएल राहुल बनाम केकेआर (2022)*

Content Writer

Raj chaurasiya