धीरज के ट्रायल पर डि मातोस ने कहा- एजेंट नहीं समझते क्या सही है

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 06:20 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियन एरोज के कोच लुई नोर्टन डि मातोस निराश हैं कि अंडर 17 विश्व कप में खेलने वाले धीरज सिंह ने स्काटलैंड के खिलाफ ट्रायल के लिए जाने का फैसला किया है। मातोस ने कहा कि यह करियर का गलत कदम है जिसे एजेंटों ने तैयार किया है जो नहीं समझते कि युवा खिलाड़ी के विकास के लिए क्या महत्वपूर्ण है।   

डि मातोस एआईआईएफएफ की युवा टीम को कोचिंग दे रहे हैं जिसमें अधिकांश अंडर 17 विश्व कप और भारत की अंडर 19 टीम के खिलाफ शामिल हैं। धीरज के कदम के बारे में पूछने पर डि मातोस ने कहा, ‘‘इस स्तर पर खिलाडिय़ों के आसपास हमेशा काफी लोग, एजेंट होते हैं और अधिकांश समय इन लोगों को नहीं पता होता या वे नहीं समझते कि खिलाड़ी के विकास के लिए क्या महत्वपूर्ण है।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह उसके करियर का सर्वश्रेष्ठ फैसला है। अगर मैं गलत साबित हुआ तो मुझे खुशी होगी।’’  पुर्तगाल के इस कोच ने कहा कि धीरज अगर 10 से 15 लीग मैच खेलते तो उनके यूरोपीय क्लब के साथ ट्रायल की तुलना में अधिक आत्मविश्वास आता।