डीविलियर्स और वार्नर के आने से रोमांचक होगी बांग्लादेश प्रीमियर लीग: रसेल

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 03:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अपनी तूफानी बल्लेबाजी और दमदार गेंदबाजी से सबको हैरान कर देने वाले विंडीज के हरफनमौला ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने एबी डीविलियर्स और डेविड वार्नर को लेकर एक बड़ी बात कही है। दरअसल रसेल का मानना है कि डीविलियर्स और वार्नर के आने से बांग्लादेश प्रीमियर में खेलना काफी रोमांचक होगा। वहीं बांग्लादेश प्रीमियर लीग की लोकप्रियता भी बढ़ेगी ।

बीपीएल में ढाका डायनामाइट्स के कप्तान रसेल ने कहा, 'ये बहुत प्रतिद्वंदी होने वाला है। वो लोग टूर्नामेंट में कुछ खास लेकर आते हैं। आखिर में, वो इंसान हैं लेकिन वो खास खिलाड़ी हैं। खासकर कि डीविलियर्स और वार्नर। हम सब जानते हैं कि वो कितने विस्फोटक साबित हो सकते हैं।'

बॉल टैंपरिंग मामले में बैन झेल रहे वार्नर बीपीएल में सिलहट सिक्सर्स की कप्तानी करेंगे, वहीं हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डीविलियर्स रंगपुर राइडर्स के लिए खेलेंगे।रसेल की अगुवाई में ढाका टीम इस सीजन अपने खिताब को बचाने के लिए खेल रही है। ढाका डायनामाइट्स टीम तीन बार बीपीएल खिताब जीत चुकी है। और रसेल को इस सीजन भी ट्रॉफी पर कब्जा करने की उम्मीद है।

neel